India vs South Africa 3rd Test: Virat Kohli creates world record for changing playing XI | वनइंडिया

2018-01-24 291

Indian skipper Virat Kohli creates amazing record on his name as soon as he declared playing XI for 3rd Test. Virat Kohli creates world record of playing with different players every time in playing eleven. By beating Bangladesh's captain Mushfikur Rahim now Virat Kohli is in the top of the list of changing players in test matches. In total 35 matches, Virat Kohli played with changed players every time. Know about this amazing record, here in this video. Watch now.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक ज़बरदस्त रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल कोहली ने 35 टेस्ट मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने का अद्भुद रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोहली ने अबतक के 35 मैचों में हर बार अलग-अलग प्लेयिंग इलेवेन के साथ मैदान में उतरे है. यह रिकॉर्ड कोहली ने यकीनन सोच-समझकर तो नहीं बनाया होगा लेकिन उन्हें खुद भी इस रिकॉर्ड के बारे में जानकर हैरानी हुई होगी. जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.